स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा ही एक तरीका Call Forwarding का है. इस तरह के स्कैम में फ्रॉडस्टर्स ने आपके फोन नंबर पर आने वाले OTP का एक्सेस हासिल करके आपके साथ ठगी करते हैं. इसके लिए स्कैमर्स कुछ ट्रिक्स का इस्तेमाल करते हैं.