हाल ही में इटली में हुए G-7 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ भी बैठक की थी. इस मुलाकात के बाद भारत के साथ संबंधों को लेकर ट्रूडो के सुर बदले नजर आ रहे हैं. जी-7 शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन एक संवाददाता सम्मेलन में ट्रूडो ने कहा कि 'भारत के साथ कनाडा के रिश्ते सुधर रहे हैं और दोनों देश महत्वपूर्ण मुद्दों पर साथ काम करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं'.