दुबई की एक गगनचुंबी इमारत के 37वें माले से कथित बोसनियाई ड्रग माफिया की पत्नी ने अपने टिकटॉक अकाउंट पर लगातार वीडियो पोस्ट किए. रेंट पर लिया गए इस तरह के घर दुनियाभर के रईसों की ख्वाबगाह बन गए हैं. वहां की लग्जरी लाइफ हर किसी को लुभाती है. मगर माफिया की पत्नी के उन वीडियोज ने पत्रकारों को इतने सबूत तो दे दिए कि वे इनकी लोकेशन पता लगा सकें. जियो-लोकेशन स्पेशलिस्ट ने पता लगाया कि ये दुबई का ऑईकोनिक बुर्ज खलीफा है. पता चला कि करोड़ों डॉलर के इस अपार्टमेंट का मालिक कैंडिडो स्यू ओकोमो (Candido Nsue Okomo) नाम का शख्स है. ये व्यक्ति अफ्रीकी देश (Equatorial Guinea) की नेशनल ऑयल कंपनी का पूर्व चीफ रहा है और इस पर करोड़ों डॉलर की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है.