लंदन में जन्मे इतालवी मूल के टीनएजर कार्लो एक्यूटिस को मौत के बाद संत की उपाधि मिलने जा रही है. मगर, कौन होते हैं संत? तो सुनिए. कैथोलिक धर्म में संत वो है, जो मरीज की बड़ी बीमारियां जादुई ढंग से ठीक कर देता है, या चमत्कार करता है. ऐसे संतों के नाम बुक ऑफ सेंट्स में लिखे हुए हैं.