दिल्ली में सीबीआई ने छापेमारी कर मानव तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. सीबीआई की टीम ने मौके से 7 से 8 बच्चों को भी रेस्क्यू किया है. इस मामले में दिल्ली-NCR से कई आरोपियों को भी दबोचा गया है. बताया जा रहा है कि ये गिरोह अस्पतालों से नवजात बच्चों की चोरी की वारदात को अंजाम देता था. दरअसल मानव तस्करी के मामले में दिल्ली के केशव पुरम इलाके में शुक्रवार से ही सीबीआई की रेड जारी है.