टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा से जुड़े कई ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है... सीबीआई की ये कार्रवाई कैश फॉर क्वेरी मामले में हो रही है... केंद्रीय जांच एजेंसी टीएमसी नेता के कोलकाता समेत कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है... दिल्ली से सीबीआई की एक टीम महुआ के पिता के दक्षिण कोलकाता के अलीपुर इलाके स्थित फ्लैट पर भी पहुंची है...इससे पहले सीबीआई ने गुरुवार को महुआ मोइत्रा के खिलाफ रेगुलर केस दर्ज किया था...दरअसल लोकपाल ने 'पैसे लेकर सवाल पूछने' के मामले में सीबीआई को महुआ मोइत्रा के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया था...