शराब घोटाले में ED ने एक बार फिर छापेमारी की है. ED ने इस बार दिल्ली के अलावा UP और पंजाब के कारोबारियों को भी निशाना बनाया है. ED ने मंगलवार को छापेमारी में एक साथ 35 ठिकानों पर रेड मारी है. दिल्ली के जोरबाग में रहने वाले एक कारोबारी के परिवार के सदस्य को ED की टीम अनपे साथ ले गई है.