टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा, मुंबई छोड़ चुकी हैं. काफी समय से ये चर्चा न्यूज में हो रही है. चारु, अपने होमटाउन बीकानेर शिफ्ट हो चुकी हैं. हालांकि, चारु का कहना है कि वो मुंबई काम के सिलसिले में आती-जाती रहेंगी, लेकिन बीकानेर में वो पर्मानेंटली शिफ्ट हो गई हैं.