आजतक के कार्यक्रम 'एजेंडा आजतक' के सत्र 'चन्नी गढ़' में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री चन्नी ने भांगड़ा किया. इस दौरान चन्नी ने पंजाब विधानसभा चुनाव, सिद्धू से रिश्ते, कैप्टन अमिरंदर, राहुल गांधी, अरिवंद केजरीवाल समेत हर मुद्दे पर खुलकर बात की. देखें वीडियो.