चीन के सीक्रेट मिसाइल प्रोजेक्ट से जुड़े एक प्रमुख रॉकेट वैज्ञानिक को वहां की सरकार ने हटा दिया है. उस वैज्ञानिक पर भ्रष्टाचार का आरोप है. यह फैसला चीन की राष्ट्रीय राजनीतिक सलाहकार समिति ने लिया है. समिति ने कहा है कि मिसाइल प्रोजेक्ट चलता रहेगा. इससे पहले भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े रक्षामंत्री को भी हटा दिया गया था.