चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने 10 लाख आत्मघाती ड्रोन्स मंगाने की तैयारी कर ली है. 2026 तक इनकी डिलिवरी हो जाएगी. ये हल्के, सटीक और घातक होंगे. इतना ही नहीं ये AI आधारित होंगे. चीन भविष्य के जंग की पूरी तैयारी कर चुका है. इससे खतरा ये है कि ये ड्रोन्स फिर पाकिस्तान और बाद में बांग्लादेश को मिल सकते हैं.