मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. इसमें चितरंगी एसडीएम असवान राम चिरावन एक महिला से जूते की लेस बंधवाते दिखे. मामले ने तूल पकड़ा तो मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एसडीएम चिरावन को हटाने के निर्देश दे दिए.