सीएम योगी के एक फैन ने अपने टी-स्टॉल का नाम 'बुलडोजर बाबा टी-स्टॉल और गौशाला लस्सी भंडार' रख दिया है. यह अनोखी दुकान वाराणसी के बड़ालालपुर नटनियादाई इलाके में है. टी-स्टॉल मालिक रामसूरत यादव कहते हैं कि पहले सपा को वोट देते थे, लेकिन इस बार बीजेपी को वोट दिए हैं. और वो योगी के बड़े फैन हैं.