उत्तर प्रदेश में चुनावी पारा गर्म है. 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग हुई है और अब 14 फरवरी को दो राज्यों में वोटिंग होनी है. इस बीच हर पार्टी के दिग्गज नेता एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'राहुल गांधी को हिंदू की परिभाषा कहते हुए सुनकर हैरानी हुई. उन्हें बताया जाना चाहिए कि उनके परनाना खुद को 'एक्सीडेंटल हिंदू' कहते थे'. देखें वीडियो.