यूं तो म्यूजिक का फैन हर कोई होता है. लेकिन क्या आपको पता है जानवर भी म्यूजिक को बेहद पसंद करते हैं. इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसे देख कर आप हैरान हो जाएंगे. अमेरिका के कोलोराडो के एक म्यूजिशियन का क्लिप सोशल मीडिया पर छा गया है. इसमें एक लोमड़ी उसके म्यूजिक का आनंद उठाती नजर आ रही है. वैसे तो लोमड़ी खूंखार जानवर मानी जाती है लेकिन म्यूजिक सुनकर लोमड़ी भी शांत हो गयी. ज़रा आप भी देखिये आखिर कैसे ये लोमड़ी म्यूजिक का आनंद ले रही है.