कांग्रेस सांसद और पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी चर्चा में हैं. दरअसल, उनको भी संदेशखाली जाने से रोका गया. उन्होंने कहा, ममता क्रूरता की रानी हैं. वह आग से खेल रही हैं. हम सब कुछ राजनीतिक तौर पर करेंगे. हम बम या बंदूकें नहीं ले जा रहे हैं. बीजेपी भी रुकी, लेकिन वो कुछ और है. हम कुछ और हैं.