लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब भारत न्याय यात्रा निकालने की घोषणा की है. ये यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू होगी और 20 मार्च को महाराष्ट्र के मुंबई पहुंचकर खत्म होगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 67 दिन की इस यात्रा में 6200 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे.