Coronavirus in India: देश में कोरोना संक्रमण की लहर तेज होती जा रही है. एक्टिव केस 95 हजार के करीब पहुंच गए हैं. जिस तेजी से कोरोना का ग्राफ ऊपर बढ़ रहा है, उससे माना जा सकता है कि देश में चौथी लहर आ चुकी है. चिंता बढ़ाने वाली बात ये है कि हफ्तेभर में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 25 फीसदी तक बढ़ गई है.