कोरोना वायरस एकबार फिर रफ्तार पकड़ता दिख रहा है. पिछले एक हफ्ते में ही कोरोना के मामले दोगुना हो गए हैं. देश में 12 ऐसे राज्य हैं जहां पर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसमें राजधानी दिल्ली, यूपी के कुछ शहर भी शामिल हैं. फिलहाल भारत में संक्रमण दर 0.84 फीसदी पर है. वहीं एक्टिव केसों की संख्या 16 हजार 522 हो चुकी है.