पिछले 24 घंटे की बात करें, तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 2203 कोरोना के केस मिले हैं. वहीं, कर्नाटक में 1889, केरल में 1837, तमिलनाडु में 1712 और पश्चिम बंगाल में 1495 केस मिले हैं.