भारत में कोरोना के नए मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. नए मामलों की वृद्धि के पीछे कोरोना का आर्कटुरस वैरिएंट (XBB 1.16) माना जा रहा है. इस वैरिएंट का नया लक्षण सामने आया है. नया लक्षण क्या है और कितना खतरनाक है?