क्या कोरोना एक बार फिर से डराने वाला है? वो इसलिए क्योंकि कोरोना का एक और नया वैरिएंट मिला है. इसकी पुष्टि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने की है. WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, यूके में कोरोना का नया वैरिएंट मिला है. इसे XE नाम दिया गया है. ये वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से भी ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है. अभी तक Omicron को सबसे ज्यादा संक्रामक वैरिएंट माना जाता था. जानें कितना खतरनाक है XE वेरिएंट.