गोवा में चार साल के बेटे की हत्या के मामले में कोर्ट ने आरोपी मां सूचना सेठ को 12 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट ने इन बारह दिनों के भीतर पुलिस को सूचना सेठ की मानसिक स्वास्थ्य रिपोर्ट सौंपने का भी आदेश दिया है. पुलिस का कहना है कि सूचना सेठ जांच में किसी भी तरह से सहयोग नहीं कर रही है. इसके अलावा कोर्ट में भी सूचना सेठ ने बोलने से इनकार कर दिया था.