फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में राकेश साहू के घर में पहले एक गाय घुस गई . उसके पीछे-पीछे एक सांड भी आ गया. दोनों पशु बेडरूम तक पहुंच गए और बिस्तर पर चढ़ गए. डर के मारे राकेश की पत्नी ने खुद को अलमारी में बंद कर लिया. राकेश की मां ने जब देखा कि घर मेंपशु घुसे हुए हैं. तो उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी.