क्राइम ड्रामा सीरीज 'पोचर' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है... इसे एमी अवॉर्ड विजेता फिल्म निर्माता रिची मेहता ने बनाया है... वहीं स्टारकास्ट की बात करें तो इस सीरीज में निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू और दिब्येंदु भट्टाचार्य मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं... 'पोचर' का निर्माण ऑस्कर विजेता प्रोडक्शन और फाइनेंस कंपनी क्यूसी एंटरटेनमेंट ने किया है... 'पोचर' की कहानी की बात करें तो ये सच्ची घटनाओं पर आधारित आठ एपिसोड की क्राइम ड्रामा सीरीज है...