दिल्ली के बुद्धविहार इलाके के रोहिणी सेक्टर 24 स्थित एक फ्लैट पर अनहोनी की सूचना पर रविवार शाम को पुलिस पहुंची थी. दरवाजे तोड़कर अंदर देखा तो बेड पर क्षितिज उर्फ सोनू (25 साल) की खून से लहूलुहान लाश पड़ी थी. जबकि बाथरूम में क्षितिज की मां मिथिलेश का पूरी तरह गल चुका शव बरामद किया था...