पाटन के सिद्धपुर में 25 साल की लवीना हरवानी रहा करती थी. 12 मई को लवीना की शादी होनेवाली थी. लेकिन शादी से ठीक पांच दिन पहले 7 मई को लवीना अचानक गायब हो जाती है. आखिरी बार वो एक सीसीटीवी कैमरे में कैद नजर आती है.