रूस की जांच एजेंसी ने कहा कि विस्फोटकों से ये कार्गो जब अपने मिशन पर था तब पूरे रूट पर यूक्रेनियन मिलिट्री इंटेलिजेंस की नजर थी. यूक्रेन के खुफिया अधिकारी लगातार इस ट्रक के मूवमेंट पर नजर बनाए थे. अपने टारगेट तक पहुंचने के लिए ये कार्गो 3 देशों से होकर गुजरा.