des : रूस पर आतंकी हमला हुआ तो ISIS ने इसकी जिम्मेदारी ली. जांच शुरू होने पर अलग-अलग थ्योरीज सामने आ रही हैं. जैसे कथित तौर पर अमेरिकी इंटेलिजेंस ने 'ड्यूटी-टू-वॉर्न' पॉलिसी के तहत रूस को किसी बड़े हमले को लेकर आगाह किया था. लेकिन, क्या है 'ड्यूटी-टू-वॉर्न'? दरअसल, ये कोई करार नहीं, लेकिन एक नैतिक जिम्मेदारी है.