क्यूबा चर्चा में है. कारण है महंगाई. हालात ये हैं कि क्यूबा की सरकार ने ईंधन की कीमतों में 5 गुना इजाफा करने का फैसला किया है. यह फैसला 1 फरवरी से पूरे क्यूबा में लागू हो जाएगा. दरअसल, क्यूबा आर्थिक उथल -पुथल का शिकार हुआ है. कोरोना वायरस महामारी और अमेरिका द्वारा कड़े आर्थिक प्रतिबंधों के देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति और खराब हो गई.