हाल ही में बकाया बिजली बिल के नाम पर SMS और व्हाट्सएप भेजकर साइबर ठगों ने लोगों के खाते को खाली करने का नया पैंतरा चला था. साइबर अपराधियों की इस चाल का खुलासा होने के बाद अब लोग सावधान हो गए हैं. इस तरह के मैसेज को आते ही वो नंबर को ब्लॉक और डिलीट करके साइबर अपराधियों की चाल को नाकाम कर रहे हैं. लेकिन नए नए पैंतरे खोजने और आजमाने के लिए मशहूर ये साइबर अपराधी अब सोसायटी में एंट्री और पार्किंग के लिए इस्तेमाल होने वाले पार्क प्लस एप के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. देखें वीडियो.