देश में 75 करोड़ लोग स्मॉर्ट फोन इस्तेमाल करते हैं और आपकी लाइफ को स्मार्ट बनाने वाले मोबाइल को ही साइबर अपराधियों ने अपना सबसे बड़ा हथियार बना लिया है. देश की राजधानी दिल्ली में सैकड़ों लोगों के मोबाइल पर SMS या WHATSAPP के जरिए मैसेज आया, किसी मैसेज में बिजली काटने से जुड़ी जानकारी थी, किसी मैसेज में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी रद्द होने का संदेश था तो किसी को केबीसी से जुड़ा संदेश आया. लोगों के आये मैसेज का मजमून अलग-अलग था लेकिन ठगी का ट्रैप एक जैसा. देखें वीडियो.