स्कैमर्स लोगों को फंसाने के लिए कई तरह के फ्रॉड करते हैं. इन फ्रॉड्स में लोगों की जमा-पूंजी लुट जाती है. इसको लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. गृह मंत्रालय की I4c विंग ने बताया है कि इस साल अब तक साइबर फ्रॉड में लोगों से 19 हजार करोड़ रुपये की ठगी हुई है. यानी जनवरी से अब तक साइबर अपराधियों ने लोगों से 19 हजार करोड़ रुपये की ठगी की है.