फ्रांस के मेयोते द्वीप पर चक्रवाती तूफान चिडे ने खौफ़नाक तबाही मचाई है. माना जा रहा है इस प्राकृतिक आपदा में हजारों लोग मारे गए हैं. तूफान की वजह से 200 km/hr की स्पीड से हवाएं चलीं. पेड़, खंभें और घरों के छत उड़ गए. फोन कनेक्शन खत्म हो गया है. बिजली-पानी की सप्लाई बंद है.