साइबा भाई डामोर की पहली पत्नी का साल 2020 में निधन हो चुका था. वहीं, 60 साल की कंकु बेन के पति का भी निधन हो चुका है. ऐसे में पिता की देखभाल के लिए बेटी और दामाद ने खुद अपने पिता की दूसरी शादी करवाई. इस शादी में पूरा गांव शामिल हुआ.