दाऊद का पुश्तैनी प्लॉट निलाम हो गया है. नीलामी बोली और नीलामी को सफलतापूर्वक जीतने के बाद आने वाली समस्याओं पर अधिवक्ता अजय श्रीवास्तव ने कहा कि, 2001 में जब ऑक्शन हुआ था तब उसका ऑक्शन आयकर विभाग ने किया था. लेकिन उस समय उन लोगों ने प्रॉपर्टी का पज़ेशन ऑफर नहीं किया था. उसके लिए मैं आज भी कोर्ट में केस लड रहा हूं.