यूपी के फतेहपुर जिले के जिला अस्पताल की मोर्चरी हाउस में रखे मुर्दों की बोली लगाने और पैसे के लेन-देन का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि मोर्चरी में रखे शव को बाहर निकालने के लिए दो लोग तीमारदार से पैसों की मांग कर रहे हैं. कम पैसे देने पर वे शव को बाहर न निकालने की धमकी देते हुए भी दिख रहे हैं.