कल्लू खान और नाजिम खान ने घर में रखे हुए छुरी और बका से राजू खान के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. फिर उन टुकड़ों को 15 पॉलिथीन में पैक किया और घर के पास से गुजरने वाले नाले में अलग-अलग स्थान पर इन शव के टुकड़ों को ठिकाने लगा दिया.