मोमोज को बिना चबाए निगलना खतरनाक हो सकता है. यही कारण है कि मोमोज को लेकर एम्स ने हेल्थ वार्निंग जारी कर दी है. यह इसलिए किया क्योंकि मोमोज एक व्यक्ति के मौत का कारण बन गया. एक शख्स की मौत के कारणों का पता करने पर पाया गया कि उसकी मौत मोमोज के कारण शख्स का दम घुटने से हुई है.