देबीना ने इसी साल 3 अप्रैल को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. कपल के घर लक्ष्मी आई जिसका नाम उन्होंने लियाना रखा है. देबीना काफी समय से प्रेग्नेंसी के लिए ट्राई कर रही थीं. अब किस्मत देखिए देबीना को पहला बच्चा होने के महज 4 महीने बाद ही दूसरी बार मां बनने का मौका मिला है.