मियांवाला में रहने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि मियांवाला शब्द मियां से निकला है, जो एक राजपूत उपाधि है और इसका मुस्लिम समुदाय से कोई ताल्लुक नहीं है. स्थानीय लोगों द्वारा लिखे गए पत्र में दलील दी गई है, मियांवाला देहरादून की स्थापना से पहले भी अस्तित्व में था.