लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ हुए गठबंधन के बाद से ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार जनसभाएं कर रहे हैं. इसी दौरान रविवार को पानी के बढ़े हुए बिलों के लिए दिल्ली सरकार की वन टाइम सेटलमेंट स्कीम रोके जाने पर केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसा. केजरीवाल ने कहा कि 'जिन स्थितियों में मैं काम कर रहा हूं, इसके लिए मुझे नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए'.