सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक, मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी का अभी प्रवर्तन निदेशालय का कोई इरादा नहीं है. जबकि सीएम केजरीवाल ईडी की हर एक्शन के लिए बीजेपी और पीएम मोदी को जिम्मेदार बता रहे हैं. अब सवाल ये है कि आम चुनाव 2024 के दौरान केजरीवाल के बाहर रहने से बीजेपी को ज्यादा फायदा होगा, या जेल चले जाने से?