दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलजी वीके सक्सेना के बीच में तकरार कम होने का नाम नहीं ले रही है. मुद्दे अलग रहते हैं लेकिन दोनों समय-समय पर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के तीर छोड़ते रहते हैं. अब अरविंद केजरीवाल ने एलजी वीके सक्सेना पर बड़ा तंज कसा है. कह दिया है कि वे उन्हें काफी डांटते हैं, उन्हें थोड़ा चिल करना चाहिए.