दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. शुक्रवार के बाद शनिवार को भी केजरीवाल घर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम दोबारा पहुंची थी. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने नोटिस भी दिया जो कि सीएम ऑफिस में सर्व हुआ है. दरअसल सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए थे. इसी के बाद दिल्ली पुलिस सीएम आवास पर पहुंची और उन्हें नोटिस थमाया है. इस नोटिस का जवाब अगले तीन दिन के अंदर मांगा गया है.