दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के बजट पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर बरसे... केंद्र सरकार पर ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा कि का 'अगर ये काम कर लेते तो आज इन्हें ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की जरूरत नहीं पड़ती'...इससे पहले सीएम केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट के जरिए ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे...केजरीवाल ने लिखा कि 'तुम जीतने समन भेजोगे, मैं उतने स्कूल बनाऊंगा'...'विधानसभा में मैंने ऐलान किया कि अभी तक मुझे ईडी के आठ समन आये हैं, दिल्ली में आठ और नये स्कूल बनाये जाएंगे'...