DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ घटना देर रात एम्स के पास हुई. बलेनो कार के चालक ने पहले तो उन्हें कार में बैठने के लिए कहा. मना करने पर वह दोबारा यू टर्न लेकर आया और फिर बैठने को कहा. मालीवाल के मना करने पर वह तुरंत शीशा चढ़ाकर भागने लगा और स्वाती का हाथ कार में फंस गया.