आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोपों के मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच के एसीपी सीएम केजरीवाल को नोटिस देने उनके घर पहुंचे. लेकिन मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद अधिकारी पुलिस से नोटिस को लेने के लिए तैयार नहीं हैं. दरअसल केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट के जरिए आरोप लगाया था कि बीजेपी उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है. बता दें कि क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को भी नोटिस लेकर सीएम हाउस पहुंची थी, लेकिन वहां मौजूद अधिकारियों ने नोटिस लेने से इनकार कर दिया.