देश की राजधानी दिल्ली पिछले कुछ दशकों में तेजी से आधुनिक हुई है. चमचमाती सड़कें, फ्लाईओवर, भीड़ भरे मार्केट प्लेस, भव्य स्मारक, टूरिस्ट प्लेस, थ्री-डी सिनेमाघर, गगनचुंबी इमारतें और मेट्रो-रैपिड रेल जैसी आधुनिक सुविधाएं ये सब मॉडर्न आज की दिल्ली की पहचान हैं. लेकिन इन सबमें आम इंसान की जिंदगी में भागमभाग और समय की कमी भी शामिल हो गई है. लेकिन दिल्ली शहर की आम जिंदगी हमेशा से ऐसी नहीं थी. कभी ये दिल्ली शांति और सुकून के लिए भी जानी जाती थी.