आजाद भारत ने चीन और पाकिस्तान के साथ जंग खुद भी झेली है लेकिन उससे पहले का एक दौर ऐसा भी था जब विश्वयुद्ध की आंच भारत पर, खासकर राजधानी दिल्ली पर आ गई थी. कभी भी दिल्ली विश्व युद्ध में शामिल देशों की जंग का अखाड़ा बन सकती थी और इस माहौल में दिल्ली की सड़कों पर अमेरिकी सैनिकों तक की तैनाती हुई थी. आखिर कैसा था वो दौर और दिल्ली को तबाह करने का मंसूबा पालने वाला दुश्मन था कौन?